Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBodh Gaya Police Strengthens Security Measures for Tourists and Locals

बोधगया की सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर, फार्म सी से ब्यौरा देना जरूरी

-होटल, गेस्ट हाउस और निजी मकानों में ठहरने वाले अतिथियों का देना होगा पूरा

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 20 Dec 2024 06:33 PM
share Share
Follow Us on

बोधगया की सुरक्षा फुलप्रूफ बनाने को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। बोधगया आने वाले अजनबियों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। बोधगया के होटलों, गेस्ट हाउस और निजी मकानों में ठहरने वाले पर्यटकों व अतिथियों पर पुलिस की नजर है। सुरक्षा के लिहाज से होटल, गेस्ट हाउस व निजी मकानों में ठहरने वाले अतिथियों का पूरा ब्योरा देना होगा। ब्यौरा नहीं देने वाले होटल व गेस्ट हाउस व बौद्ध मठ संचालकों को चिह्नित किया जा रहा है। जो समय से फॉर्म सी नहीं दे रहा है उससे पुलिस प्रशासन ने फार्म सी के माध्यम से अतिथियों का ब्यौरा देने की अपील की है। शुक्रवार को बोधगया नगर परिषद कार्यालय के सभागार में सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होटल व गेस्ट हाउस संचालकों की बैठक हुई। इसमें सभी होटल व गेस्ट हाउस संचालकों को फार्म सी भरने को कहा गया।

एसडीओ ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से होटल, गेस्ट हाउस व निजी मकानों में ठहरने वाले अतिथियों की पूरी जानकारी प्रशासन को होना अनिवार्य है। आये दिन विभिन्न माध्यमों से प्रशासन को ऐसी सूचना मिल रही है है कि कुछ ऐसे भी होटल, गेस्ट हाउस व निजी मकान हैं जहां विदेशी पर्यटक ठहर रहे हैं। लेकिन उसका फॉर्म सी नहीं भरा जा है। यह एक गंभीर मामला है। इसलिए प्रशासन का अपील है कि जो लोग अपने यहां विदेशी पर्यटकों को ठहराते हैं तो उसका फॉर्म भी आवश्य भरें। अन्यथा वैसों को चिन्हित कर करवाई की जाएगी।

अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान

शहर में आए दिन सड़क जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निकारे ठेला, खोमचा, फल-सब्जी, माला-मूर्ति आदि का दुकान लगने के कारण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे फुटपाथियों को नगर परिषद द्वारा चिन्हित किया गया है। एसडीओ ने बताया कि प्रशासन की ओर से फुटपाथियों 48 घंटे का अंतिम चेतावनी दिया जा रहा है कि सड़क निकारे से लोग फुटपाथ खाली कर दें। ताकि सड़क जाम की समस्या और पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो। सड़क और फुटपाथ से पीछे होकर फुटपाथी अपनी-अपनी दुकानें लगाएं। अन्यथा विशेष अभियान चलाकर वैसे चिन्हित फुटपाथियों को बल पूर्वक हटाया जाएगा और उनके सामानों को जब्त कर लिया जाएगा।

ये रहे मौजूद

बैठक में नगर परिषद की सभापति ललिता देवी, डीटीओ राजेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद, बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, ट्रैफिक थानाध्यक्ष राजेश कुमार, नप स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मेघझर सिंह, होटल संचालक रणविजय सिंह, शंकर यादव, मधु यादव, मैनेजर भोला जी सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें