होटल और गेस्ट हाउस के कर्मियों को व्यावहारिक रूप से करें प्रशिक्षित : सिटी एसपी
-सिटी एसपी ने होटल और गेस्ट संचालकों के साथ की बैठक -कहा-
बोधगया में होटल व गेस्ट हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों को संबंधित प्रतिष्ठान के मालिक सभी परिस्थितियों के लिए व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित करें। ताकि विशेष परिस्थिति में कर्मचारी अलर्ट होकर संदिग्ध मामले की सूचना अपने मालिक और पुलिस को दें सकें। उक्त निर्देश रविवार को बोधगया एसडीपीओ कार्यालय में होटल व गेस्ट संचालकों के साथ बैठक के दौरान गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने दी। सिटी एसपी ने कहा कि आप सभी अपने-अपने होटल और गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाएं। साथ ही सीसीटीवी के कैमरे गुणवत्तापूर्ण हों और विजिबिलिटी बेहतर रहे। ताकि उसमें रिकॉर्ड होने वाली सारी गतिविधियों को स्पष्ट रूप से देखा जा सके। इसके अलावा समय पर सी फॉर्म भरने और होटल में ठहरने वाला कोई व्यक्ति अगर संदिग्ध लगे तो उसका पहचान पत्र को एप्प के माध्यम से जांच कर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें। होटल एसोसिएशन के जय सिंह व रणविजय सिंह ने बैठक में कहा कि बोधगया के सुजाता बाइपास रोड, रिवर साइड रोड, बकरौर, कटोरवा व दोमुहान इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाना चाहिए। इन क्षेत्रों में भी होटल व गेस्ट हाउसों की संख्या अधिक है।
सिटी एसपी ने कहा कि बोधगया में सुबह 9 से रात 9 बजे तक के लिए बाइक पेट्रोलिंग की संख्या बढ़ायी गयी है। इसके अलावा 24 घंटे नियमित चिह्नित प्वाइंटों पर सादे लिबास में भी पुलिस के जवान पेट्रोलिंग करते हैं।
बौद्ध महोत्सव की तैयारियों की भी हुई समीक्षा
होटल संचालकों के साथ बैठकर करने के बाद सिटी एसपी ने बौद्ध महोत्सव 2025 की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से सिटी एसपी ने विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली। कहा कि सुरक्षा, यातायात, चेकिंग प्वाइंट्स की स्थापना, सीसीटीवी निगरानी, यातायात प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं की त्वरित उपलब्धता और आयोजन समिति से समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई। सभी होटलों और रिसॉर्ट्स के संचालकों को भी अपने सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने और पर्यटकों के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि बोधगया में होने वाला यह अंतरराष्ट्रीय महोत्सवसफल हो सके।
बैठक में बोधगया एसडीपीओ सौरव जायसवाल, सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार, बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, चेरकी थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता, एमयू थानाध्यक्ष रणविजय सिंह, होटल से मृत्युंजय कुमार, अभिषेक सिंह, जितेन्द्र कुमार, नरेन्द्र मोहन झा, अश्विनी कुमार वर्मा, पंकज नवीन सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।