बोधगया में पार्षद ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
बोधगया में मजदूर दिवस पर पार्षद श्वेता रानी ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया और उन्हें गर्मी से बचाव के लिए राहत सामग्री वितरित की। कार्यक्रम में ग्लुकोज, शरबत, पानी की बोतलें और अन्य सामग्री दी गई।...

बोधगया में पार्षद ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित, गर्मी से बचाव की राहत सामग्री दी फोटो न्यूज बोधगया। मजदूर दिवस के अवसर पर बोधगया की पार्षद श्वेता रानी ने गुरुवार को नगर परिषद के मजदूरों को सम्मानित किया गर्मी को देखते हुए वार्ड संख्या 15 की पार्षद सह स्टैंडिंग कमेटी सदस्य श्वेता रानी ने सफाईकर्मियों के लिए राहत सामग्री वितरण किया। राजापुर स्थित अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पार्षद ने अपने वार्ड में कार्यरत सफाईकर्मी, सुपरवाइजर और ड्राइवरों के बीच ग्लुकोज, शरबत, वाटर बोतल, स्टॉल और गमछा का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अत्यधिक गर्मी में भी सफाईकर्मी नियमित रूप से नगर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए दिनभर मेहनत करते हैं।
ऐसे में उनका सम्मान और ध्यान रखना समाज और प्रशासन की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह पहल एक छोटी कोशिश है, जिससे उन्हें थोड़ी राहत मिल सके। सफाईकर्मियों ने भी पार्षद के इस प्रयास की सराहना की और आभार जताया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भी सहभागिता रही। जिन्होंने इस सामाजिक पहल को प्रेरणादायक बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।