बोधगया में मकर संक्रांति पर लोगों ने 11 यूनिट रक्त किया दान
बोधगया में मकर संक्रांति के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने 11 यूनिट रक्त दान किया। महाबोधि मंदिर के पुजारी भिक्षु डॉ. दीनानंद ने शिविर का उद्घाटन किया और रक्तदान...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 14 Jan 2025 06:43 PM
बोधगया में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में बोधगया सहित आसपास के लोगों ने 11 यूनिट रक्त दान किया। महाबोधि मंदिर के पुजारी भिक्षु डॉ. दीनानंद सहित अन्य बौद्ध भिक्षुओं द्वारा शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। यह एक जीवन रक्षक तत्व है। शिविर में आए डॉ. नागेंद्र प्रसाद ने कहा कि हर स्वास्थ्य व्यक्ति प्रत्येक तीन माह पर रक्त दान कर सकते हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। मौके पर मनंजय कुमार, मधु कुमारी, संजय कुमार, राम कुमार मेहता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।