Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBJP Minority Cell Meeting in Gaya Strengthening Organization and Development Initiatives

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर

गया जिला भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक अलीगंज मोहल्ले के सभागार में हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। मुख्य अतिथि प्रेम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 27 Feb 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर

शहर के अलीगंज मोहल्ले स्थित सभागार में गुरुवार को गया जिला भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक में गया नगर विधानसभा सहित जिले के सभी विधानसभा में संगठन को और मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की टीम को सक्रिय करने, केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा संगठन के बारे में लोगो को जागरूक करने का निर्णय किया है। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा लघु उधोग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक प्रेम सागर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रेम सागर ने कहा कि भाजपा संगठन लोगों के विकास का मुख्य स्वरूप है। एनडीए की डबल इंजन की सरकार देश व बिहार के विकास में लगातार सफलतम सीढ़ी चढ़ रहे हैं। गया नगर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के नेतृत्व में विकास की गति काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट शुरू किये जा रहे है। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शहलाल सिद्दीकी उर्फ लाल बाबू ने की। इस अवसर पर नौशाद आलम, डॉ शमशाद, शादाब आलम, नेयाज अहमद, सिकंदर आलम, इमाद अंसारी, औरंगजेब खान, इनाम खान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें