गयाजी में पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण की होगी बढ़ोतरी : डॉ. प्रेम
गया,हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा के वरीय नेता सह पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के
भाजपा के वरीय नेता सह पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गयाजी के विकास व हरियाली के लिए विशेष कार्य शुरू होगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षण व हरित आवरण में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि नए साल में गयाजी में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व कोलकाता महानगरों के तर्ज पर विकास कार्य किया जाएगा। ग्रीन कोरीडोर (हरित पट्टी) तैयार कराने का भी कार्य पूरा किया जाएगा। इसके तहत गया हवाई अड्डे से एनएच-83 को जाने वाली सड़क के दोनों तरफ खाली जगहों पर पौधरोपण व सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए फेज-वन में करीब 5.64 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया उपलब्ध राशि से जनवरी 2025 में कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इससे गया वासियों के साथ गयाजी में आने वाले लाखों पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त वातावरण मिल सकेगा। देश-विदेश से गयाजी आने वाले पर्यटकों से गयावासियों का आर्थिक स्तर सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा कि गया जिले के विकास तथा हरित आवरण में वृद्धि के लिये हमेशा से तत्पर रहते आया हूं। उन्होंने कहा कि इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने तथा पार्कों के विकास के लिये यथाशीघ्र सभी आवश्यक कार्य कराने का संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने आम-जनमानस से अपील की गयी कि पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ोतरी के लिए बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी अपनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।