Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBihar Teachers Union Protests with Symbolic Strike Over Demands

संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षाकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया

संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षाकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षाकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 28 Feb 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
संबद्ध डिग्री कॉलेज के शिक्षाकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया

मांगों को लेकर बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ से जुड़े शिक्षाकर्मी शुक्रवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहे। शिक्षाकर्मियों ने अपने-अपने कॉलेज में काला बिल्ला लगाकर काम किया। कई कॉलेजों में एकजुट होकर मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। सरकार के प्रति आक्रोश जताया। इसके बाद 10 मार्च को मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा विधानमंडल का घेराव करेंगे। संघ के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पुनेश्वर यादव व महासचिव प्रो. बसंत यादव ने बताया कि अनुदान के बदले वेतनमान, सात वर्षों के बकाए अनुदान का भगतान, सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आदि सुविधाएं देने सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को दर्जनों कॉलेजों के सैकड़ों शिक्षकेत्तर कर्मचारी सांकेतिक हड़ताल पर रहे। काला बिल्ला लगाकर आक्रोश जताया।

इधर, शोभ स्थित विश्वनाथ सिंह डिग्री कॉलेज में संघ के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पुनेश्वर यादव की अध्यक्षता में कर्मियों ने सांकेतिक हड़ताल की। संकल्प लिया कि 10 मार्च को संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. रामविनेश्वर सिंह के नेतृत्व गया से भारी संख्या में विधानमंडल का घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रो. सुरेंद्र प्रसाद, नागेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, अवधेश पाठक, विनोद बिहारी, विनोद सिंह, अरुण कुमार, ताज मो., नवीन सिंह, तारावती कुमारी ने भी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें