Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBihar Governor Arif Mohammad Khan Visits Bodh Gaya Attends International Conference on Integral Humanism

महाबोधि मंदिर में राज्यपाल ने भगवान बुद्ध को टेका मत्था

फोटो न्यूज बोधिवृक्ष के नीचे लगाया ध्यान, राज्य की खुशहाली

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 10 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
महाबोधि मंदिर में राज्यपाल ने भगवान बुद्ध को टेका मत्था

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार की देर शाम बोधगया पहुंचे और महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध को मत्था टेका। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्यपाल पहली बार बोधगया पहुंचे हैं। महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में वरीय भिक्षु डॉ. मनोज व भिक्षु चालिंदा ने राज्यपाल को पूजा करायी। इसके बाद उन्होंने पवित्र बोधिवृक्ष का दर्शन किया और साधना भी की। उन्होंने राज्य के खुशहाली के लिए कामना की।

प्रतीक चिह्न और बोधिपत्ता भेंट कर किया स्वागत

दर्शन और पूजा के बाद राज्यपाल का बीटीएमसी की ओर से सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी, अध्यक्ष सह डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय भिक्षु डॉ. मनोज व सदस्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने प्रतीक चिह्न और बोधिपत्ता भेंट कर स्वागत किया। मंदिर परिभ्रमण के दौरान बीटीएमसी की सचिव व सदस्य ने राज्यपाल को मंदिर के धार्मिक व पौराणिक महत्ता के साथ प्रबंधन की भी जानकारी दी। बोधगया के निरीक्षण भवन में राज्यपाल रात्रि विश्राम करेंगे और मंगलवार को सीयूएसबी में एकात्म मानव दर्शन का सामाजिक परिप्रेक्ष्य विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

बिहार के राज्यपाल आज आएंगे सीयूएसबी

टिकारी, निज प्रतिनिधि। दक्षिण बिहार केंद्रयी विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में एकात्म मानव दर्शन का सामाजिक परिप्रेक्ष्य विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन मंगलवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह करेंगे। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन सीयूएसबी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर ऑफ इंटीग्रल ह्यूमेनिज्म एंड सोशल पॉलिसीज एवं इंडिया फाउंडेशन, नई दिल्ली की ओर से संयुक्त रूप से भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के सहयोग से किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश विदेश के लगभग 50 विद्वान भाग ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें