हम ने जो वादा किया उसे कर रहे पूरा: मांझी
लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए सांसद जीतनराम मांझी ने गया के गांधी मैदान के पुनर्विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा 4.31 करोड़ रुपये की स्वीकृति की घोषणा की। इस योजना में तालाब का...
लोकसभा चुनाव के दौरान हम पार्टी के नेतृत्व में हमने जनता के बीच जो वादा किया था, उसे पूरा करने के प्रयास में लगे हुए है। कई वायदे को पूरा किया जा रहा है। सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने गया के गांधी मैदान का पुनर्विकास कार्य के लिए बिहार सरकार द्वारा करीब चार करोड़ 31 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किये जाने पर यह बातें कही। सांसद ने बताया कि इस योजना के माध्यम से गया शहर स्थित गांधी मैदान के दो एकड़ हिस्से में पर्यटन के दृष्टिकोण से तालाब का सौंदर्यीकरण और उसके आसपास ग्रीन एरिया, खेल क्षेत्र, फाउंटेन, पब्लिक ट्वायलेट, पाथ-वे, सीटिंग एरिया और जनसुविधा सहित अन्य पर्यटकीय सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार का डबल विकास हो रहा है। पर्यटन विभाग के माध्यम से इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। योजना के मुताबिक मैदान के तालाब और उसके आसपास के दो एकड़ के हिस्से में पर्यटकीय सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गांधी मैदान की सौंदर्यता में और बढ़ावा मिलेगा तथा लोगो को भी काफी लाभ प्राप्त होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।