विद्युत विनियामक आयोग के अधिकारियों ने भगवान बुद्ध को किया नमन
फोटो गया, कार्यालय संवाददाता। बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अधिकारियों की टीम रविवार को
बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अधिकारियों की टीम रविवार को बोधगया में महाबोधि मंदिर का अवलोकन किया। बोधगया पहुंचने पर बीटीएमसी की ओर से खाद देकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद अधिकारियों की टीम महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की। गर्भगृह में वरीय भिक्खु भंते डॉ. मनोज ने पूजा-अर्चना कराई। अधिकारी पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों के नियामकों के 19वें फोरम (फोरेंस) की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। बिहार विद्युत विनियामक आयोग (बीईआरसी) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त मुख्य सचिवों और सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।