भाकपा माले ने बजट को बताया जनविरोधी, विरोध में निकाला मार्च
फोटो गया, कार्यालय संवाददाता। राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले ने 2025-26 के

राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा माले ने 2025-26 के बजट को जनविरोधी बताया। मंगलवार को इसके विरोध में मार्च निकाला और बजट की प्रतियां जलाई गईं। शहर के आंबेडकर पार्क से माले कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला और गया समाहरणालय पहुंचकर सभा में बदल गई। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि बिहार सरकार पेश किए गए बजट में आशा, जीविका, रसोइया, आंगनवाड़ी, माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुड़ी महिलाओं की कर्ज माफी, आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे सफाईकर्मी, कार्यपालक सहायक और अन्य स्कीम वर्करों सहित ठेका पर काम कर रहे लाखों लोगों की लोकप्रिय मांगों को कोई जगह नहीं मिली है।
माले नेताओं ने कहा 200 यूनिट फ्री बिजली, सामाजिक सुरक्षा की राशि 2500 करने, महिलाओं को 3000 की सहायता राशि देने, गरीबों के आवास, पक्का मकान आदि सवालों को बजट में संबोधित नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज बिहार मानव विकास सूचकांक के सभी पैमाने पर पिछड़ गया है। बिहार की जगह निचले पायदान पर बनी हुई है। यह स्थिति तब तक नहीं सुधरेगी जब तक बजट में राज्य की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। लाखों लाख स्कीम वर्कर्स बहुत कम मानदेय पर काम करने को मजबूर हैं।
कार्यक्रम में जिला कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल, रामचंद्र प्रसाद, आइसा नेता मो. शेरजहां, विद्यालय रसोइया संघ जिला अध्यक्ष विभा भारती, अर्जुन सिंह, बरती चौधरी, नवल किशोर यादव, पिंटू यादव, शंभु शरण सिन्हा समेत कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।