भैरवष्टमी पर गोदावरी मंदिर में विशेष पूजा
भैरव अष्टमी के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। मां मंगलागौरी, कालीबाड़ी, और कपाल भैरव मंदिर में भक्तों ने धूमधाम से पूजा की। सुबह आरती के बाद विशेष पूजा, महाआरती, और निशा...
भैरव अष्टमी के मौके पर शनिवार को शहर के कई मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। मां मंगलागौरी मंदिर, कालीबाड़ी मंदिर, श्री भैरव स्थान, भैरव मंदिर, सिंगरा स्थान, दु:खहरिणी मंदिर, बागेश्वरी सहित अन्य मंदिरों में भी बाबा भैरव की पूजा-अर्चना की गई। गोदावरी मोहल्ले में स्थित प्राचीन कपाल भैरव की मंदिर में धूमधाम से भैरव अष्टमी मनायी गई। मंदिर में सुबह आरती के बाद दोपहर विशेष पूजा हुई। शाम में महाआरती एवं अर्धरात्रि में निशा पूजा संपन्न हुआ। अहले सुबह से देर रात्रि तक दूर दूर से श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। भारी संख्या में भक्तों ने भगवान भैरवनाथ की पूजा अर्चना की। प्रसाद के रूप में भगवान भैरवनाथ को विशेष प्रकार के भोग लगाए गए। भंडारा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इधर, गोलपत्थर स्थित बाबा भैरव मंदिर में भी विशेष-पूजा अर्चना हुई। मंदिर में विशेष मां देवी के साथ बाबा भैरव की पूरे विधान के साथ पूजा और आरती हुई। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर की विशेष सजावट की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।