Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBarchatti 39 s youth injured in ID blast in Jharkhand

झारखण्ड मे हुए आईडी ब्लास्ट मे बाराचट्टी का युवक घायल

झारखण्ड मे हुए आईडी ब्लास्ट मे बाराचट्टी का युवक घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 20 April 2020 10:47 PM
share Share
Follow Us on

बिहार झारखण्ड सीमा पर झारखण्ड के वश्टिनगर थाना के ढोकला जंगल ईलाके मे सोमवार को जमीन मे लगे हुए आईडी ब्लास्ट से बाराचट्टी के धनगाई थाना क्षेत्र का एक युवक घायल हो गया।घायल युवक की पहचान बाराचट्टी के धनगांई थाना क्षेत्र के उपरौली पोखरिया गांव के राजकुमार भोक्ता के रूप मे की गई।सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार जंगल की ओर लकडी लाने जा रहा था इसी दौरान जमीन मे लगा एक आईडी ब्लास्ट हो गया।ब्लास्ट होने के बाद राजकुमार जमीन पर गिर पडा और उसके षरीर पर बारूद के कुछ छर्रे लगे।बारूद के छर्रे लगने से शरीर पर जख्म के निशान उभर आए।घटना के बाद घायल का ईलाज स्थानीय चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है।ईधर पांच दिन पुर्व बाराचट्टी थाना क्षेत्र के महुअरी जंगल के ईलाके मे भी ऐसे ही विस्फिोट की घटना हुई थी जिसमें दो लकडहारे घायल हो गए थे।इस घटना का तार नक्सलियों से जोडा जा रहा है और समझा जाता है कि वस्फिोटक घटना का अंजाम देने के मकसद से उसे जमीन मे प्लांट किया गया होगा।लॉकडाउन अभियान लागु होने के बाद सुरक्षाबल ईलाके मे उसके अनुपालन को लेकर डयुटि निभा रहे है वहीं नलक्सली इसका फायदा उठाकर घोर नक्सल प्रभावित प्रभावित ईलाके मे सुरक्षाबलो को निशाना बनाने के मकसद से आईडी प्लांट किया गया।इस संबंध मे धनगांई थाना प्रभारी मुन्ना कुमार ने बताया कि घटना झारखण्ड ईलाके मे बिहार सीमा से महज कुछ मीटर दुरी पर हुई है जिस संबंध मे तहकीकात की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें