बरनवाल समाज की मांगों को लोकसभा में रखेंगे: मंत्री
बरनवाल समाज की मांगों को लोकसभा में रखेंगे: मंत्री बरनवाल समाज की मांगों को लोकसभा में रखेंगे: मंत्री बरनवाल समाज की मांगों को लोकसभा में रखेंगे: मंत्री
बरनवाल समाज का अतीत गौरवशाली रहा है। समाज की अच्छी जनसंख्या के साथ योग्यता भी है। समाज को जनसंख्या के अनुसार राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए। समाज को ओबीसी में होना चाहिए। समाज की मांगों को हम लोकसभा में रखेंगे। ये बातें केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद जीतन राम मांझी ने रविवार को बरनवाल अधिकार सम्मेलन के समापन समारोह में कहीं। आजाद पार्क में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन बतौर मुख्य श्री मांझी ने कहा कि आप लोगों ने वोट देकर जिताया है। 1991 में भी चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए। उस वक्त जीतकर पीवी नरसिंहा राव की सरकार में होते तो आज रोना नहीं पड़ता गया बहुत आगे होता। जब जागे तब सवेरा। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सांसद रहते हुए मंत्रिमंडल में जगह दी। केंद्रीय मंत्री बनाया। इसका श्रेय आप सभी मतदाताओं को जाता है।
बिहार प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजू बरनवाल ने कहा कि समाज के लोग अब सिर्फ व्यापार ही न नहीं हर क्षेत्र में अपनी परचम लहराते हुए आगे बढ़ रहे हैं। अगले अगले एक या दो माह में पटना में प्रदेश स्तर का महासम्मेलन होगा।
शोभायात्रा में उमड़ी समाज की भीड़, विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार की सुबह आजाद पार्क से भव्य शोभा यात्रा निकली। इसमें भारी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। महिलाएं और बच्चों की भागीदारी अच्छी रही। शहर में कई स्थानों पर बरनवाल परिवार की ओर से स्वागत किया गया। सम्मेलन में बच्चों की भी महत्ती भागीदारी रही। भाषण व खेलकूद प्रतियोगिता से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर रहने वाले को सम्मानित किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए आदित्य प्रधान, अर्णव राज, अमिशी बरनवाल, चित्रकला प्रतियोगिता में नंदनी, आरोही व अक्षय, भाषण प्रतियोगिता विद्यालय स्तर में मान्यता, हर्षवर्धन व अनुष्का , भाषण महा विद्यालय स्तर में पायल, तनिष्क व रश्मि , रंगोली प्रतियोगिता में दीपिका, कनक व खुशी, नृत्य प्रतियोगिता में स्वातिका, अनन्या व आश्वि, देवरानी जेठानी प्रतियोगिता में ममता-निरमा, दीपिका-अंशु व ऋण- नूतन, सास बहु प्रतियोगिता में रेणु बरनवाल-स्वीटी कुमारी, मधु-मंजुरानी व अंकित-रेणु , जोड़ी नंबर-1 में हिमांशु-प्रिया, अंशु-विक्की और संगीता- बैजनाथ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज के पदाधिकारियों के अलावा दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार हरीश चंद्र बरनवाल , प्रमोद भदानी, , छोटा नागपुर के कमिश्नर पवन, फिल्म निर्देशक राजीव बरनवाल, व्यवसायी वीरेंद्र कुमार, प्रतिमा व मंजू सहित अन्य लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।