बाराचट्टी में चोरी की दस बाइक के साथ पांच गिरफ्तार
बाराचट्टी पुलिस ने बाइक चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया। इनसे दस चोरी की बाइक बरामद की गई। गिरोह के सदस्य बाइक रिपेयरिंग दुकान से चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री...
बाराचट्टी पुलिस ने बाइक चोरों के बड़े गिरोह का उद्भेदन करते हुए दस बाइक के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि इनपुट्स मिले थे कि बाराचट्टी इलाके की एक बाइक रिपेयरिंग दुकान से चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री की जाती है। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की ओर से मिशन को अंजाम देने की पहल शुरू की गई। इस कड़ी के तहत बाइक रिपेयरिंग दुकान के संचालक दिलचंद उर्फ राजेश कुमार जो बाराचट्टी के बलथर गांव का रहने वाला है को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दिलचंद के पास से दो बाइक की बरामदगी की गई। दिलचंद से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने पुलिस को बताया कि वह चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री कमीशन के लिए करता था। दिलचंद के निशानदेही पर बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहुदाग और निमियाटांड़ गांव से आठ बाइक बरामद किया गया। संबंधित मामले में निमियाटांड़ गांव के दीपक कुमार, प्रदीप मांझी और रूपन मांझी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों के घर से बाइक बरामद की गई। इनके द्वारा विभिन्न इलाकों से बाइक की चोरी कर उसकी खरीद-बिक्री की जाती थी। इधर जीटी रोड भलुआ स्थित एक लाइन होटल से बाइक चोरी मामले में बाराचट्टी के दोआठ गांव के रहने वाले जीतू कुमार को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए जीतू ने पुलिस को बताया कि लाइन होटल के बाहर खड़ी बाइक को उसने उड़ा दिया था। समझा जाता है कि चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर इसे शराब तस्करों के हाथों बेचा जाता था। अधिकांश शराब तस्कर चोरी की बाइक के जरिए ही शराब तस्करी का खेल संचालित कर रहे हैं। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि बाइक चोरों के बड़े रैकेट को ध्वस्त किया गया है। बाद में आवश्यक पूछताछ के बाद सभी चोरों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।