वाहन जलाने का आरोपी गिरफ्तार
बाराचट्टी पुलिस ने गजरागढ़ में वाहन जलाने के मामले में सोनू कुमार को गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने कबाड़ी दुकानदार लियाकत हुसैन के गोदाम में एक पिकअप और ट्रक में आग लगाई। विवाद के कारण पीड़ित ने सोनू...
बाराचट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के गजरागढ़ से वाहन जलाने मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किया गया आरोपी गजरागढ़ के गणेश पासवान का पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि पांच दिन पूर्व गजरागढ़ बाजार के लियाकत हुसैन नामक कबाड़ी दुकानदार के गोदाम में लगी एक पिकअप वाहन और ट्रक में आग लगा दिया गया था। इस घटना में दोनों वाहन का अधिकांश हिस्सा जल गया था। संबंधित मामले में पीड़ित दुकानदार द्वारा स्थानीय थाने में सोनू सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सोनू सहित कुछ अन्य लोगों का विवाद पिछले कुछ दिनों से कबाड़ी दुकानदार से चल रहा था। इसी कारण गाड़ी में आग लगा दिए जाने की बातों का जिक्र एफआईआर में किया गया है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद सोनू को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।