बाराचट्टी मनरेगा कार्यालय में हाथापाई, परिसर में मची अफरातफरी
बाराचट्टी, एक संवाददाता। बाराचट्टी मनरेगा कार्यालय में योजना खुलवाने के विवाद को लेकर कार्यक्रम
बाराचट्टी मनरेगा कार्यालय में योजना खुलवाने के विवाद को लेकर कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रमुख के बीच तीखी नोकझोंक हुई। नोंकझोंक के दौरान हाथापाई होने की बातें भी प्रकाश में आई है। रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख कविता देवी के नेतृत्व में कुछ पंचायत समिति सदस्य मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार से मिलने गए थे। पंचायत समिति सदस्य इंद्रदेव यादव ने बताया कि पंचायत में योजना खुलवाने के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी से अनुरोध किया जा रहा था। इस पर कार्यक्रम पदाधिकारी का कहना था कि मुखिया से अनापत्ति प्रमाण पत्र लाने के बाद ही योजनाओं को खोला जाएगा। इसी बात को लेकर सदस्य नाराज हो गए थे। प्रमुख कविता देवी का कहना था कि आज तक किसी भी योजना को खोलने के लिए कभी भी मुखिया से एनओसी नहीं लिया गया है।
कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि उन्होंने मनरेगा कार्य योजना के प्रावधानों के अनुरूप की नई योजना खोलने की बातें कही थी। इसी बात को लेकर प्रमुख कविता देवी और उनके साथ रहे पंचायत समिति सदस्य उत्तेजित हो गए। प्रमुख कविता देवी ने उन पर चप्पल से प्रहार किया। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम के सारे वाक्ये कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं।इस दौरान मनरेगा कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और हालात काफी बिगड़ गए थे। आनन फानन में मामले की सूचना बाराचट्टी पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को सामान्य कराया।
कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि मामले की सूचना आवश्यक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सीनियर पुलिस अधीक्षक एवं शेरघाटी के अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी अनहोनी की संभावना पूर्व में थी। सीनियर एसपी को दो महीने पहले पत्र लिखकर आगाह किया गया था कि उनके साथ कुछ अनहोनी हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।