नियंत्रण कक्ष में तैनात बथानी के ड्रग इंस्पेक्टर के वेतन पर रोक
नियंत्रण कक्ष में तैनात बथानी के ड्रग इंस्पेक्टर के वेतन पर रोक नियंत्रण कक्ष में तैनात बथानी के ड्रग इंस्पेक्टर के वेतन पर...
गया। बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण नीमकबथानी के ड्रग इंस्पेक्टर नीरज हृदय के वेतन पर रोक लगा दी गई है। साथ ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि मगध मेडिकल नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी ने सूचना दी कि औषधि निरीक्षक नीरज हृदय की प्रतिनियुक्ति नियंत्रण कक्ष में की गई है।
बिना सूचना के मंगलवार से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित हैं। वे मंगलवार को ड्यूटी पर आये और एक घंटे बाद बिना किसी सूचना के चले गए। फोन पर बुलाए जाने के बाद भी लापरवाही बरती गई। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर से दो दिनों से अंदर स्पष्टीकरण लेने और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत कार्रवाई करने व वेतन स्थगित करने का निदेश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।