बेलागंज- चाकन्द से गया शहर के बीच नाबालिग चला रहे हैं धड़ल्ले से ऑटो
बेलागंज- चाकन्द से गया शहर के बीच नाबालिग चला रहे हैं धड़ल्ले से
बेलागंज- चाकन्द से गया शहर के बीच नाबालिग चला रहे हैं धड़ल्ले से ऑटो
(फोटो)
बेलागंज। एक संवाददाता
बेलागंज और चाकन्द से जिला मुख्यालय जाने आने का प्रमुख साधन ऑटो हीं है। लेकिन, बेलागंज और चाकन्द से गया शहर जाने वाले कई ऑटो के चालक नाबालिग देखे जाते हैं। वैसे,कानून के मुताबिक नाबालिग को ऑटो सहित अन्य कोई भी मोटर वाहन चलाने की इजाजत नहीं है। लेकिन, उक्त दोनों जगहों से चलने वाले ऑटो को नाबालिग चालकों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसे देखने और उसपर पाबंदी लगाने वाले महकमा निष्क्रिय बना हुआ है। बताया जाता है कि अक्सर ऐसे नाबालिग ऑटो चालकों के कारण कईं बार सड़क पर दुर्घटना घटित हो चुकी है। दुर्घटनाओं में कई-कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है और दर्जनों लोग अपाहिज की जिंदगी जीने के लिए अभिशप्त हैं। बताया जाता है कि बेलागंज और चाकन्द से गया शहर चलने वाले अधिकतर ऑटो चालकों के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस और नहीं रोड परमिट। लेकिन,संबंधित विभाग और थाना पुलिस इस मामले में निष्क्रिय बना हुआ है। बेलागंज और चाकन्द से गया शहर आवाजाही करने वाले लोगों ने डीएम और एसएसपी से यात्रियों को नाबालिग ऑटो चालकों से निजात दिलाने की मांग की है।
चाकन्द बाजार कुंजड़टोली में एक घर में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान
(फोटो)
बेलागंज।एक संवाददाता
चाकन्द बाजार कुंजड़टोली मुहल्ले में एक ग्रामीण के घर में रविवार की देर रात अचानक हुई आगलगी की घटना में करीब- 25 हजार रूपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वैसे पीड़ित परिवार ने आशंका जताई है कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर आग लगा दी। घटना के बारे में पीड़ित मो शाहिद पिता मो०सुलेमान ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद परिजनों के साथ सो रहे थे। अचानक घर में बंधे गाय और बछड़े के उछलकूद की आवाज सुनाई दी। बाहर आया तो देखा कि घर में आग लगी है। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू किया। आगलगी में घर के बर्तन, गेहूं, चावल, वस्त्र, कुकर, गैस चूल्हा, बच्चों का किताब कापी सहित- 25 से-30 हजार रूपये मूल्य के समान जलकर राख हो गया है। घटना को लेकर पीड़ित ने चाकन्द थाने और नगर अंचल में आवेदन देकर सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है।
पाईं विगहा में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का समापन
(फोटो)
बेलागंज।एक संवाददाता
स्थानीय प्रखंड के सुदूरवर्ती पाईं विगहा ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम चरित मानस नवाह परायण महायज्ञ का समापन सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिपूर्वक हुआ।कार्यक्रम के पूर्णाहुति के पूर्व महायज्ञ में आयें वृंदावन के संतों की टोली द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के साथ महायज्ञ का समापन किया। कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महायज्ञ आयोजन समिति के सचिव डॉ अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि समापन समारोह में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के हजारों नर-नारी सम्मिलित हुए। जहां,महायज्ञ के विधिवत समापन के साथ हीं विशाल भंडारा का आयोजन भी किया गया। भंडारा में शामिल तमाम श्रद्धालुओं के बीच पवित्र प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर महायज्ञ आयोजन समिति के संरक्षक श्री गोपाल बाबा, अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद समिति के तमाम सदस्यों सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।