Hindi NewsBihar NewsGaya NewsBaba Bhimrao Ambedkar was rich in unique talent

बाबा भीमराव अंबेडकर विलक्षण प्रतिभा के थे धनी

बाबा भीमराव अंबेडकर विलक्षण प्रतिभा के थे धनी जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर विलक्षण प्रतिभा के थे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 14 April 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on

बाबा भीमराव अंबेडकर विलक्षण प्रतिभा के थे धनी

जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा, इनके बताए मार्ग पर चलने का दुहराया संकल्प

गया हिन्दुस्तान संवाददाता

शहर के गांधी मंडप में बुधवार को संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों और जीवन चरित्र पर चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने संविधान की रचना करने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर विलक्षण प्रतिभा के धनी बताया। उन्होंने छुआ छूत को समाप्त करने के दिशा अनेकों प्रयास किये।

भाजपा ने डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को अम्ल लाने का भरपूर कोशिश किया है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र दास ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने में लगी हुई है। भाजपा ही डॉ भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को अक्षरशः सह पालन करने वाली है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कंचन कुमार सिन्हा, डॉ अनुज कुमार, नीमा कुमारी, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।

*बाबा साहेब की जयंती पर मैट्रिक- इंटर के छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान*

-फोटो

गया हिन्दुस्तान संवाददाता

न्याय के प्रतीक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती पर शाहमीर तकया रविदास टोला में महादलित परिवार के मैट्रिक व इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही जनसंघ काल से जुड़े दलित परिवार को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में किरण कुमारी, मुश्कान कुमारी, कमलेश कुमार, मोनू कुमार, उमेश कुमार, उपेंद्र कुमार, सोनू कुमार,पवन कुमार सहित जनसंघ से जुड़े बालेश्वर रविदास, बुधन रविदास जैसे प्रतिभावान लोग शामिल रहे। इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, विधानसभा प्रभारी प्रमोद चौधरी विधान सभा संयोजक संतोष ठाकुर अनुसूचित जाति के जिला महामंत्री अशोक प्रसाद भारती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है,जो बाबा साहेब के जन्म से लेकर शिक्षा दीक्षा एवं जहां उन्होंने अंतिम सांस ली वैसे पांच स्थानों को भव्य और दिव्य स्मारक बनाकर पंच तीर्थ के रूप ने राष्ट्र को समर्पित किये। साथ ही कहा कि बाबा साहेब के संघर्षों को नही भूलना चाहिये उनके रास्ते पे चलकर उनके सपनों को पूरा करे। इस अवसर पर इस अवसर पर व्यावसायिक प्रकोष्ट के ज़िला संयोजक दीपक पांडेय, रानी कुमारी, मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें