अतरी व मोहड़ा में मतदाता जागरूकता रैली
छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना जरूरी है, चाहे जो मजबूरी हो, पहले मतदान फिर सब काम, बढ़ायें कदम दिखायें वोट का दम, वोट देना जरूरी है आदि नारों के साथ अतरी प्रखंड मुख्यालय में अतरी व...
छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना जरूरी है, चाहे जो मजबूरी हो, पहले मतदान फिर सब काम, बढ़ायें कदम दिखायें वोट का दम, वोट देना जरूरी है आदि नारों के साथ अतरी प्रखंड मुख्यालय में अतरी व मोहड़ा बीडीओ के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली अतरी व मोहड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर से निकलकर टेटुआ बाजार, मौलानगर बाजार में घूमाया गया व पुन: प्रखंड परिसर में आकर समाप्त हो गयी। इसमें शामिल सैंकड़ों बच्चे, छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाकर लोकतंत्र के महान पर्व मतदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहे थे। रैली का नेतृत्व अतरी के बीडीओ पंकज कुमार व मोहड़ा के बीडीओ राजमिति पासवान ने संयुक्त रूप से किया। दूसरी ओर मोहड़ा के गेहलौर विद्यालय के शिक्षक व बच्चों ने शिक्षक सुलिन सिंह व रामकुमार चौधरी के नेतृत्व में गेहलौर घाटी पर रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। वहीं सेवतर बाजार में कस्तूरबा विद्यालय व मध्य विद्यालय सेवतर के शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों ने भी रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।