औरैया हादसे में गया के युवक की मौत
बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पदुमचक गांव के मुन्ना यादव का पुत्र 22 साल का केदार यादव उत्तरप्रदेश के इटावा में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत...
बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पदुमचक गांव के मुन्ना यादव का पुत्र 22 साल का केदार यादव उत्तरप्रदेश के इटावा में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह ज़िला प्रशासन की ओर से सूचना दिए जाने के बाद परिजन औराई के लिए रवाना हो गए। केदार की साल 2019 में शादी हुई थी। दो भाइयों में केदार बड़ा था जबकि पिता किसान थे।
उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। 24 मजदूरों की मौत पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
औरैया जिले में शनिवार को एक ट्रक और डीसीएम की टक्कर हो गई। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 36 अन्य घायल हो गए। क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुरेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि यह घटना औरैया कोतवाली क्षेत्र के मेहौली की है। झारखण्ड, भदोही, कुशीनगर, पश्चिम बंगाल के रहने वाले 50 मजदूर पुट्टी लदे ट्रक के ऊपर बैठे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।