बच्ची को अगवा करने की कोशिश, एक युवक गिरफ्तार
-गया शहर के बाटा मोड़ स्थित मोहल्ले की घटना -दिनदहाड़े दो युवक बच्ची को जबरन
गया में चौकाने वाली घटना सामने आई है। दो युवक अगवा करने की नीयत से 10 वर्ष की बच्ची को जबरन खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। ऐन वक्क्त पर रास्ते से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला ने देख लिया और वह चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के आसपास के लोग दौड़े और एक युवक को स्वराजपुरी रोड स्थित दुल्हिन गली में पकड़ लिया। दूसरा युवक भागने में सफल रहा। आक्रोशित लोगों ने युवक की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। दुल्हिनगंज के अमर ठाकुर की बेटी घर के बाहर दुकान से सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान दो युवक जबरन पकड़कर ले जाने का प्रयास करने लगे। बच्ची को उठाते हुए दूध बेचने वाली एक बुजुर्ग महिला ने देख लिया। वह शोर मचाने लगी। महिला की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुटे और एक युवक को पकड़ लिया। लोगों ने युवक को कोतवाली थाने की पुलिस को हवाले कर दिया।
अमर ठाकुर ने बताया कि मोहल्ले में आवारा लड़कों का अड्डा बना है। कुछ जगहों पर आवारा लड़के बैठकर गांजा व अन्य नशीले पद्धार्थों का सेवन करते रहते हैं। इस तरह की घटना मोहल्ले में दो से तीन दफे हो चुका है। शुक्रवार को मेरी बेटी को अगवा करने की कोशिश की गई, लेकिन सही वक्त पर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस इसपर कड़ाई से करवाई करे।
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया युवक जयपुर (राजस्थान) का रहने वाला मोजाहिद खान है। युवक से पूछताछ की जा रही है। बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस युवक के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।