शादी का झासा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला गिरफ्तार
टिकारी, निज संवाददाता शादी झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। टिकारी थाने की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर किया है। टिकारी थाने की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म के आरोपित सुजीत कुमार को गया जिले के सरबहदा थाना क्षेत्र के खगड़ी गांव से पकड़ा है। टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि नौ दिसंबर को टिकारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने फाइनांस कंपनी में काम करने वाले सरबहदा थाना क्षेत्र के खगड़ी गांव के रहने वाले मुनीलाल यादव के पुत्र सुजीत कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सुजीत उसके घर में लोन की रकम वसूली करने आता था। इसी क्रम में झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया था। जब परिजन सुजीत से पूछताछ करने गये तो उसके परिवार के लोगों ने किशोरी के परिवार के लोगों के साथ मारपीट की थी। केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुजीत अपने घर में मौजूद है। टिकारी थाने की पुलिस ने संबंधित थाने की मदद से सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पूछताछ कर न्यायालय में सुपुर्द कर दिया गया, जहां से जेल भेज दिया गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।