खिजरसराय में टेक्नोलॉजी सेंटर बनाने पर कैबिनट की मुहर, लोगों में खुशी
खिजरसराय के पचरुखी और डेगांव के पास 20 एकड़ जमीन पर टेक्नोलॉजी सेंटर बनाने की स्वीकृति मिल गई है। कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर सहमति बनी। इससे खिजरसराय और आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा, जिससे...
टेक्नोलॉजी सेंटर बनने के लिए 20 एकड़ जमीन की मिली स्वीकृति, ग्रामीणों में खुशी खिजरसराय के पचरुखी और डेगांव के पास बनाया जाएगा टेक्नोलॉजी सेंटर
टेक्नोलॉजी सेंटर से क्षेत्र का होगा विकास
फोटो मेल पर
नीमचक बथानी, एक संवाददाता
खिजरसराय प्रखंड के पचरुखी और डेगांव के पास 20 एकड़ जमीन पर टेक्नोलॉजी सेंटर बनाया जाएगा। शुक्रवार को कैबिनट की बैठक में जमीन दिए जाने की सहमति मिल गई। एमएसएमई मंत्रालय इसका निर्माण करा रहा है। सेंटर खुलने की सूचना से खिजरसराय के लोगों में हर्ष है। टेक्नोलॉजी सेंटर बनने से खिजरसराय के अलावे आसपास के क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।
कैबिनेट की बैठक में जमीन के लिए मिली स्वीकृति
टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए 20 एकड़ जमीन की स्वीकृति शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में मिली है स्वीकृत की खबर मिलते ही ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। महकार के धीरज सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बिहार सरकार के अलावे केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी को धन्यवाद दिया है। इस जमीन पर जल्द ही टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।