Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाApart from Barachatti doctors did not reach Primary Health Center Shivganj

बाराचट्टी के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगंज में नही पहुँचे चिकित्सक

बाराचट्टी के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगंज में नही पहुँचे चिकित्सक बाराचट्टी के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगंज में नही पहुँचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 19 May 2021 05:50 PM
share Share

बाराचट्टी। एक संवाददाता

जिला प्रशासन की ओर से प्रखंडों में स्थित सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बुधवार को खोलने के आदेश का अनुपालन प्रखंड के शिवगंज केंद्र पर नहीं हो सका। कोरोना संक्रमण के दौरान सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों में तैनात चिकित्सकों और कर्मियों को प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुला लिया गया था। इसके जिस कारण वहां का चिकित्सा कार्य बंद हो गया था। सुदूर इलाकों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों के बंद रहने से संबंधित इलाके के लोगों को संक्रमण जांच एवं मौसमी बीमारियों के इलाज हेतु 12 किलोमीटर दूर बाराचट्टी अस्पताल आना पड़ता है या ग्रामीण चिकित्सकों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। रिपोर्ट के अनुसार, जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार कोरोना काल में शिवगंज अस्पताल में तैनात दो चिकित्सक एक एएनएम सहित पांच कर्मियों को बाराचट्टी अस्पताल बुला लिया गया था। इसके कारण सम्बंधित केंद्र पर ताला लटक गया। केंद्र के बंद रहने के कारण प्रखंड के झांझ, पतलुका, दिवनियां आदि पंचायत के लोगों को इलाज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। केंद्र बंद रहने के कारण केंद्र के बाहर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से बुधवार को ही पत्र आया है जिसमें इंगित किया गया है कि परिस्थितियों को देखते हुए चिकित्सकों को केंद्रों पर वापस भेजा जाए। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि एक दो दिनों में सभी कर्मियों को शिवगंज केंद्र पर भेज दिया जाएगा।

गुरुआ में कई वर्ष से बंद पड़ा है अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र तरोवा

गुरुआ। गुरुआ प्रखंड के सिमारु पंचायत की अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र तरोवा कई वर्षों से बंद पड़ा है। इसके कारण तरोवा एवं इसके आसपास के गांव के लोग खांसी-सर्दी का भी उपचार कराने के लिए निजी डॉक्टर का सहारा लेते हैं। ग्रामीणों को इस अतिरिक स्वास्थ्य केंद्र से कोई लाभ नही मिल रहा है। हालांकि इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर एवं एएनएम पदस्थापित थे। केंद्र बंद होने के कारण डॉक्टर एवं एएनएम की ड्यूटी सीएचसी में दे दिया गया। सीएचसी गुरुआ के स्वास्थ्य प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि रास्ता नहीं रहने के कारण अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र को बंद कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें