Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाANM Roopa is engaged in protecting the common people by defeating Corona in Gurua CHC

गुरुआ सीएचसी में कोरोना को हरा आमजनों को सुरक्षा में लगी है एएनएम रूपा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुआ में एएनएम के पद पर गुरुआ सीएचसी में कोरोना को हरा आमजनों को सुरक्षा में लगी है एएनएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 11 May 2021 05:20 PM
share Share

फ़ोटो न्यूज:-

गुरुआ एक संवाददाता

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुआ में एएनएम के पद पर कार्यरत चेरकी बाजार की तीस वर्षीय रुपा प्रजापति स्वयं कोरोना संक्रमण को हरा कर गुरुआ के ग्रामीणों को कोरोना वायरस से सुरक्षा करने में लगी हैं। एएनएम रुपा प्रजापति सीएचसी में आमजनों को कोरोना का वैक्सीन लगाने का काम के अलावा अन्य कार्य भी ईमानदारी के साथ निभा रही है।

रूपा कहतीं है कि लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाते लगाते पिछले 20 अप्रैल को स्वयं कोरोना संक्रमित हो गई थी। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दस दिनों तक घर में रह कर 30 अप्रैल को निगेटिव हो गई। निगेटिव होने के बाद निर्भीक होकर सीएचसी में आमजनों की सेवा में लग गई। एएनएम ने बताया कि वह चेरकी बाजार की रहने वाली है। उनके पति गुरारू प्रखंड के मिडिल स्कूल इटहरी में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। घर में दो बच्चों के अलावे बुजुर्ग सास एवं ससुर है। घर का कार्य निपटाने के बाद वे प्रतिदिन सीएचसी गुरुआ में डयूटी पर आती है। सीएचसी गुरुआ के स्वास्थ्य प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा से पूछे जाने पर बताया कि एएनएम रुपा अपने परिवार से ज्यादा अपनी ड्यूटी को महत्व देती है। हालांकि उनके लिए एक तरफ घर को संभालना एवं दूसरी तरफ सीएचसी में ईमानदारी के साथ डयूटी निभाने में उन्हें थोड़ी परेशानी होती है। इसके बाद भी वे डयूटी में लापरवाही नही बरतती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें