गया में हाइवा ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत
गया के घुघरीटांड़ बाइपास पर एक हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने...
हाइवा में आक्रोशित लोगों ने लगायी आग घुघड़ीटांड बाइपास के पास शुक्रवार देर शाम हुई दुर्घटना
गया, कार्यालय संवाददाता
गया के घुघरीटांड़ बाइपास पर हाइवा ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे दो युवकों की मौत हो गई। एक ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दूसरे युवक की मौत मगध मेडिकल में इलाज के दौरान हो गई। घटना शुक्रवार देर शाम की है। मृतकों में करसिल्ली मोहल्ले के बबलू शर्मा व छोटकी नवादा का पिंटू ठाकुर शामिल हैं। घटना से आक्राशित लोगों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पीएन साहू के साथ विष्णुपद, कोतवाली, रामपुर व सिविल लाइन थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां पहुंचीं। मौका पाते ही हाइवा चालक फरार हो गया।
तीन घंटे तक बनी रही अफरा-तफरी की स्थिति
करीब तीन घंटे तक बाइपास पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों युवकों के परिजनों में हाहाकार मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों युवक एक ही बाइक से थे। घुघरीटांड़ बाइपास लखनपुरा के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी में अनियंत्रित हाइवा ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठे बबलू शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं टिंकू ठाकुर बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल अस्पताल डायल 112 की टीम ले गई। मगध मेडिकल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
हाइवा में फंस गए थे युवक
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों हाइवा के नीचे फंस गए। आसपास के लोगों ने बहुत मुश्किल से दोनों को बाहर निकाला। मौके पर पुलिस ने दुर्घटना में घायल एक को मगध मेडिकल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दोनों छठ का प्रसाद देने के लिए निकले थे। घटनास्थल के पास सड़क पर प्रसाद बिखरा हुआ था।
बयान:
इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। हाइवा को जब्त कर लिया गया है। चालक भागने में सफल रहा। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया है।
धर्मेंद्र कुमार यादव, थानाध्यक्ष, विष्णुपद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।