जबर्दस्ती कराया जा एफआरएस का काम, होगा आंदोलन
जबर्दस्ती कराया जा एफआरएस का काम, होगा आंदोलन जबर्दस्ती कराया जा एफआरएस का काम, होगा आंदोलन
आगंनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की बैठक सोमवार को हुई। महासंघ भवन में संघ की गया सदर परियोजना की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुनीता रानी ने बताया कि गया सदर परियोजना कार्यालय की ओर से जोर से लगातार मेंटली टॉर्चर किया जा रहा है। जबर्दस्ती एफआरएस (फेशियल रिकग्निशन सस्टिम) का कार्य कराया जा रहा है। एफआरएस का काम नहीं करने पर चयन मुक्ति और मानदेय नहीं दिए जाने की धमकी दी जा रही है। कई तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। तरह-तरह की धमकी देना कहीं से उचित नहीं है। इस कारण हम सभी मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।
इन सभी गंभीर समस्याओं को लेकर संघ में गहरा आक्रोश है। कहा कि आक्रोशित संघ पर आंदोलन के मूड में है। आंदोलन को लेकर जल्द ही संघ की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। बैठक में उपस्थित परियोजना मंत्री मधु कुमारी, महासंघ के जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद ,अध्यक्ष श्याम सुंदर जी ,सुमन कुमारी ,सीमा कुमारी ,सरस्वती कुमारी ,चंद्रावती कुमारी,परवीन बॉबी ,शबाना परवीन व तरन्नुम परवीन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।