Hindi NewsBihar NewsGaya NewsAmbulance Workers Protest for 3 Months Unpaid Wages in Bihar

तीन माह के बकाये वेतन को लेकर एम्बुलेंस कर्मियों ने किया प्रदर्शन

तीन माह के बकाये वेतन को लेकर एम्बुलेंस कर्मियों ने किया प्रदर्शनतीन माह के बकाये वेतन को लेकर एम्बुलेंस कर्मियों ने किया प्रदर्शनतीन माह के बकाये वेत

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 17 Jan 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on

तीन माह के बकाया वेतन को लेकर एंबुलेंस कर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। शुक्रवार की दोपहर आजाद पार्क से जुलूस की शक्ल में बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के बैनर तले सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति गया कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। जिला इंटक कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में बिहार के सभी जिला अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस का संचालन जेन प्लस कंपनी की ओर से किया जा रहा है, लेकिन एजेंसी ने 102 एंबुलेंस कर्मियों को नवंबर व दिसंबर 2024 माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण एंबुलेंस कर्मियों की दैनिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

पिछली कंपनी ने भी एक माह का नहीं दिया वेतन

कर्मियों ने बताया कि इतना ही नही इसके पहले पीडीपीएल एजेंसी एंबुलेंस चलवा रही थी। वह भी अक्टूबर 2024 माह का वेतन नहीं दिया है। इस तरह तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा कुछ कर्मियों के मोबाइल पर इपीएफ व इएसआई कटने का मैसेज आया है। शेष लोगों के मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आया है। वर्तमान में वर्षों से कार्यरत अनुभवी सभी 102 एंबुलेंस कर्मियों का पूर्ण रूप से समायोजित नहीं किया गया है 12 घंटे ड्यूटी के बदले श्रम कानून नियम के अनुसार ओवर टाइम का वेतन भुगतान किया जाए। एंबुलेंस कर्मचारी संघ के साथ माहवारी बैठक सुनिश्चित किया जाना चाहिए। सभी एंबुलेंस कर्मियों को कम से कम 25 लाख का सामुहिक दुर्घटना बीमा दिया जाए। एंबुलेंस कर्मचारी संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि 15 दिन के अंदर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो गया जिला एंबुलेंस संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने के लिए विवश होंगे । प्रदर्शन के दौरान मनोज कुमार ,अनिल कुमार, रामकिशोर कुमार, रीतेश कुमार, विनय कुमार सिंह, शिव सारण चौधरी, नागेश्वर कुमार, रवीन्द्र प्रसाद यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें