आमस की जीविका समूह ने 27 हजार मास्क ब्लॉक को दिये
आमस की जीविका समूह ने 27 हजार मास्क ब्लॉक को दिये आमस की जीविका समूह ने 27 हजार मास्क ब्लॉक को...
आमस। एक संवाददाता
आमस की जीविका समूहों ने 27 हजार मास्क ब्लॉक को उपलब्ध करायी है। बीपीएम अभिजीत मिश्रा ने बताया कि प्रखंड की 1250 समूहों की जीविका दीदियों द्वारा बने मास्क नौ पंचायतों में दिये गये हैं। संगम सीएलएफ ने सबसे अधिक मास्क बनाया है। हालांकि अब तक एक भी मास्क का भूगतान नहीं हुआ है। बीडीओ रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मास्क का भूगतान अब डोंगल के माध्यम से की जाती है। जिस वजह भूगतान में देर हुई है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में भूगतान होने की उम्मीद है। इधर जीविका दीदियों ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में लोगों की सेवा करना उनका धर्म है। भूगतान में देर से वे बिचलित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी भूमिका को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। इधर जीविका द्वारा उपलब्ध कराये गये मास्क सभी घरों तक नहीं पहुंच सका है। सांव पंचायत के मुखिया जयप्रकाश मांझी ने बताया कि कोलसर के महादलितों ने मास्क लेने से इंकार कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।