बाराचट्टी व मोहनपुर में 251 की जांच में सभी निगेटिव
बाराचट्टी। एक संवाददाता मोहनपुर और बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को 251...
बाराचट्टी। एक संवाददाता
मोहनपुर और बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को 251 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। इस संबंध में मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि इलाके के विभिन्न इलाकों से आए लोगों की जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिली जबकि सौ लोगों को कोरोना का टीका भी दिया गया।
आमस में दो दिनों से नहीं मिल रहे संक्रमित
फोटो मेल पर----कोरोना टीका लेकर बाहर आते युवा।
आमस। एक संवाददाता
आमस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार को रैपिड एंटीजन किट से 72 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई। जिनमें किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। इससे अस्पतालकर्मी व प्रखंड के लोगों ने राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य कर्मी विवेक ने बताया कि 162 लोगों को कोरोना टीका भी लगाया गया है। हालांकि टीका लेने में युवा आगे नहीं आ रहे हैं। इससे सवस्थ्यकर्मी व स्थानीय प्रशासन परेशान है। बता दें कि अब तक यहां 80 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। किंतु राहत की बात यह है कि 50 से अधिक ठीक भी हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।