Hindi NewsBihar NewsGaya NewsAll India Station Master Association National Conference in Bodh Gaya

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का आज से राष्ट्रीय महासम्मेलन

गया के बोधगया में सोमवार से ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय महासम्मेलन शुरू हुआ। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हैं। सम्मेलन में करीब 700 प्रतिनिधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 10 Nov 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

गया के बोधगया में सोमवार से ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित हो रहा है। महासम्मेलन का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी रहेंगे। महासम्मेलन में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन सहित देश के विभिन्न रेल जोन से करीब 700 प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन के नेतृत्वकर्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पी सुनील कुमार सहित रेलवे के वरीय अधिकारी दो दिवसीय महासम्मेलन में शामिल होंगे। महासम्मेलन में ट्रेनो के संरक्षित व बेहतरीन परिचालन के सम्बंध में विशेष चर्चा की जाएगी। देश के विभिन्न भागों में रेल हादसे के कारणों था उसके निवारण के साथ सतर्कता पर भी चर्चा होगी। साथ ही स्टेशन मास्टरों में मूलभूत मांगो पर भी सम्मेलन में मांग उठेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें