गुरारू में प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता का आयोजन
गुरारू के सर्वोदय विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय में ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ द्वारा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 181 छात्रों ने भाग लिया। सोनल कुमार को सर्वश्रेष्ठ...

गुरारू के सर्वोदय विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय में गुरुवार को ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ की ओर से प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद सांसाद अभय कुशवाह मौजूद रहे। परीक्षा में 181 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सबसे बेहतर करने पर सोनल कुमार को साईकिल देकर सम्मानित किया गया। वही प्रथम, दितीय, तृतीय आने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर सांसद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में शिक्षा के प्रति एक नई उत्सुकता जागरूक होती है। मौके शिक्षक विजय प्रसाद, सूर्यकान्त प्रसाद, विनोद मंराडी, संजीत कुमार, संजू यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।