Hindi NewsBihar NewsGaya NewsAir India Resumes Flight Service from Gaya to Delhi After Four Years

गया से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की सेवा 1 सितंबर से होगी शुरू

खबर का असर: -------------- गया से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की सेवा 1 सितंबर

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 2 May 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
गया से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की सेवा 1 सितंबर से होगी शुरू

चार वर्षों के लंबे इंतजार के बाद गया से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की उड़ान सेवा आखिरकार फिर से शुरू होने जा रही है। एक सितंबर से एयर इंडिया ने गया से दिल्ली के लिए अपनी नियमित सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसकी सेवा मार्च महीने में ही शुरू होना थी। फरवरी महीने में एयर इंडिया के अधिकारियों ने गया पहुंचकर सर्वे किया था और मार्च तक सेवा शुरू करने की बात कही गई थी। सर्वे के दो माह गुजरने के बावजूद एयर इंडिया की सेवा शुरू नहीं होने के मुद्दे को हिन्दुस्तान ने 30 अप्रैल के संस्करण में उठाया।

इसके बाद एयर इंडिया ने एक मई को गया और बोधगया के टूर ऑपरेटरों को फ्लायर जारी कर एक सितंबर से उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2021 में गया से एयर इंडिया की उड़ान बंद कर दी गई थी। इसके बाद से यात्रियों को केवल इंडिगो की फ्लाइट पर निर्भर रहना पड़ रहा था। स्थानीय यात्रियों, पर्यटन उद्योग और टूर ऑपरेटरों ने बार-बार मांग कर रहे थे कि गया हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए दोबारा एयर इंडिया की सीधी उड़ान शुरू की जाए। अब एयर इंडिया ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए टूर ऑपरेटरों से संपर्क साधा है और सेवा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सूत्रों के अनुसार एक सितंबर से गया से दिल्ली के लिए प्रतिदिन फ्लाइट सेवा बहाल कर दी जाएगी। यह सेवा शुरू होते ही गया से दिल्ली के लिए यात्रियों को दो विकल्प मिलेंगे, एयर इंडिया और इंडिगो। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा, समय का विकल्प और किराए में भी प्रतिस्पर्धा के चलते राहत मिलने की संभावना है। एयर इंडिया की सेवा बहाल होने से स्थानीय यात्रियों के साथ बौद्ध पर्यटकों, व्यापारियों और छात्रों को काफी सहूलियत होगी। गया एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है, जहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। दिल्ली के लिए सीधी उड़ान से इन यात्रियों को राजधानी पहुंचने में समय और पैसे की बचत होगी। मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु की उड़ान भी शुरू करने की मांग तथागत टूर एंड ट्रैवल्स के निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि एयर इंडिया ने एक सितंबर से उड़ान शुरू करने का फ्लायर जारी किया है। एयर इंडिया के कर्मी टूर ऑपरेटरों से संपर्क कर रहे हैं। उम्मीद है जल्द ही टिकट बुकिंग शुरू होगी। उन्होंने कहा कि गया से दिल्ली के अलावा मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से घरेलू विमानों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ हजारों लोगों को फायदा होगा, जो व्यापार, शिक्षा और रोजगार की वजह से वहां रहते हैं और उनका आना-जाना लगा रहता है। उन्हें कनेक्टिंग फ्लाइट में आना पड़ता है या फिर ट्रेन से आना-जाना होता है। इससे 20 घंटे से ज्यादा समय लग जाता है। अगर तीनों शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होती है तो फ्लाइट से बहुत कम समय में इन शहरों तक आना-जाना होगा। डोमेस्टिक पर्यटकों में बढ़ोतरी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें