Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाAfter the corona investigation at Guaru the test kits are being left open

गुरारू में कोरोना जांच के बाद खुले में जांच किट छोड़ दिये जा रहे

गुरारू में कोरोना जांच के बाद खुले में जांच किट छोड़ दिये जा रहे गुरारू में कोरोना जांच के बाद खुले में जांच किट छोड़ दिये जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 6 May 2021 06:31 PM
share Share

गुरारू । एक संवाददाता

गुरारू में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। गुरारू स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी शायद इस महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अस्पताल के समीप जहां पर कोरोना जांच होती है, वहीं पर खुले में कोरोना जांच किट खुले में फेंक दी गयी। सरकार भले ही कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। लेकिन वहीं, स्वास्थ्य विभाग के कुछ कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है‌‌। पशु, पक्षी इन किट की चपेट में आ सकते हैं। गुरारू चिकित्सा प्रभारी डाक्टर एम हक ने बताया कि कोरोना जांच किट को नष्ट कर दिया जाता है।

गुरारू प्रखंड में कोरोना संक्रमित मिलने पर भी नहीं किया जा रहा सैनिटाइज

प्रखंड में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित गुरारू में मिले हैं। इसके बाद भी गुरारू बाजार को सैनिटाइज नहीं किया गया है। गुरारू के रूकुनपर, बगडिया में एक घर में तीन से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। फिर भी इन मुहल्लों को अभी तक सैनिटाइज नहीं किया गया है। इससे लोगों में काफी नाराजगी है। प्रखंड में बाजार से लेकर गांव तक सैनिटाइज की व्यवस्था है। इस संबध में गुरारू सीओ निशांत कुमार ने बताया कि गुरारू बाजार में सैनेटाइज करने के लिए पंचायत सचिव को बोला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें