नशे में रहे युवक को छोड़ने के मामले में होगी कार्रवाई
नशे में रहे युवक को छोड़ने के मामले में होगी कार्रवाईउत्पाद सहायक आयुक्त ने मुख्यालय को दी पूरी घटना की जानकारीइंस्पेक्टर ने कहा- युवक ने फर्जी कहानी...
गया। निज प्रतिनिधि
वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में पकड़े गए युवक से उत्पाद अधिकारी द्वारा पैसा लेकर छोड़ने का मामला सामने आया है। इस मामले की लिखित शिकायत उत्पाद सहायक आयुक्त के पास युवक ने की है। उत्पाद सहायक आयुक्त ने कार्रवाई के लिए पटना मुख्यालय को घटना की पूरी जानकारी दी है।
लिखित शिकायत में युवक ने कहा गुरुवार की दोपहर डोभी के समीप जांच के दौरान शाहमीरतक्या निवासी बाइक युवक बिट्टू कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा। टीम में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआई ओम प्रकाश व जवान हलेंद्र व भगवान राय शामिल थे। शराब की नशे में होने की बात कहकर गाड़ी में बिठा लिया। इसके बाद छोड़ने के एवज में पचास हजार रुपए की मांग की। किसी तरह 19 हजार का इंतजाम किया। इसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर ने मुझे छोड़ दिया लेकिन, बाइक जब्त कर ली। बाकी के 31 हजार रुपए शुक्रवार को लाकर देने पर बाइक लेकर जाने को कहा। इसके बाद शुक्रवार की शाम उत्पाद कार्यालय में पूरी घटना की लिखित शिकायत की।
इधर, इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने बताया कि गुरुवार को धीरजा पुल के पास बाइक सवार भागने लगा।
पीछा किया गया। केसापी के पास बाइक छोड़कर भाग गया। बाइक की डिक्की से दस लीटर चुलाई शराब निकली। गुरुवार की दोपहर 1.30 बजे सहायक आयुक्त कार्यालय में बाइक लाकर लगा दिया गया है। शुक्रवार की सुबह कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है। किसी तरह युवक को केस दर्ज होने की बात का पता चला गया।
मामला दर्ज होने के बाद बाइक को लेकर युवक ने फर्जी कहानी बनाकर शिकायत की है। केस का पता लगाने के बाद झूठी कहानी गढ़कर अपने को निर्दोंष बतात हुए युवक ने झूठी शिकायत की है। पैसा मांगे जाने का आरोप बेबुनियाद है।
उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि युवक बिट्टू कुमार ने इंस्पेक्टर, एसआई और जवान के विरुद्ध पैसे मांगे जाने आदि की शिकायत है। शिकायत करने वाले युवक ने अधिकारी की पहचान भी की है। मामला बहुत गंभीर है। घटना की जानकारी पटना मुख्यालय को मौखिक दी गई है। इसकी जांच की जाएगी। कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।