Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाA dozen people are in home isolation in Gurua

गुरुआ में होम आइसोलेशन में है एक दर्जन लोग

गुरुआ में होम आइसोलेशन में है एक दर्जन लोग गुरुआ में होम आइसोलेशन में है एक दर्जन लोग गुरुआ में होम आइसोलेशन में है एक दर्जन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 21 May 2021 05:20 PM
share Share

गुरुआ। एक संवाददाता

गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में मात्र एक दर्जन लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। इनकी देखभाल स्वास्थ्य विभाग के कर्मी कर रहे हैं। विभाग की ओर से इन्हें दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। वहीं दस दिनों के अंदर कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या घट कर शून्य तक पहुंच चुकी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुआ के स्वास्थ्य प्रबंधक अभय सिन्हा ने बताया कि गुरुआ प्रखंड में होम आइसोलेशन में मात्र 12 लोग हैं। इनकी देखभाल के लिए एएनएम को नियुक्त किया गया है। एएनएम की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें समय समय पर दवाइयां दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इधर दस दिनों से रैपिड एंटीजन किट एवं आरटीपीसीआर से जांच में कोरोना से संक्रमित मरीजो की संख्या शून्य तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रैपिड एंटीजन किट से 151 एवं आरटीपीसीआर से 150 समेत 301 लोगों की जांच की गई। रैपिड एंटीजन किट से जांच के क्रम में मात्र एक कोरोना पॉजिटिव मिला। प्रबंधक ने बताया कि गुरुआ में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई है। ज्ञात हो कि गुरुआ सीएचसी के एएनएम रूपा प्रजापति, पंकज कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी कोरोना को हराकर आमजनों की सेवा में लगे हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें