Hindi NewsBihar NewsGaya NewsA 52-year-old man dies from Corona in Guraru

गुरारू में कोरोना से एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत

थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक महमदपुर गांव के निवासी 52 वर्षीय गुलाम मुस्तफा बताए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 26 April 2021 06:10 PM
share Share
Follow Us on

गुरारू। एक संवाददाता : थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक महमदपुर गांव के निवासी 52 वर्षीय गुलाम मुस्तफा बताए गए । मृतक के स्वजनों ने बताया कि कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी जिसका इलाज हमलोग करवा रहे थे। रविवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। गुरारू पीएचसी ले जाया गया, जहां जांच में वे कोरोना पॉजिटिव निकले। कोरोना संक्रमित होने पर डाक्टर ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी। अचानक सोमवार को फिर से सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उनकी मौत हो गई । इस मामले में पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमित की मौत की खबर मिलने पर परिजनों को बोडी रेपर किट उपलब्ध करवा दिया गया है । कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किजा रहा है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें