एसएसबी ने मनाया स्थापना दिवस, शहीदों को याद कर भावुक हुए जवान
बोधगया, एक संवाददाता। बोधगया के धनावां स्थित सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी का 61वां स्थापना
बोधगया के धनावां स्थित सशस्त्र सीमा बल 29वीं वाहिनी का 61वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर शहीदों को याद करके जवान भावुक हो गए। मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक मानवेन्द्र ने कहा कि देश के आंतरिक व बाह्य सुरक्षा में एसएसबी भी एक अहम भूमिका निभा रही है। साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़ा कई अभियान चला रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी रोजगार व जागरूकता को लेकर अहम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लगातार बेहतर परिणाम भी सामने आ रहे हैं। एसएसबी के कमांडेंट एचके गुप्ता ने कहा कि 29वीं वाहिनी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर नक्सली गतिविधियों को काफी हद तक कम करने का कार्य किया है। एसएसबी के इतिहास व 29वीं वाहिनी द्वारा एक वर्ष के दौरान किये गए कार्यों तथा उपलब्धियों के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत कराया गया। इस मौके पर एसएसबी की शौर्य गाथा सुनकर वहां मौजूद लोग गौरवान्वित हुए, तो शहीदों को याद करके भावुक भी नजर आए। कार्यक्रम में अन्न मेला का भी आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन पूरी, खीर, हलवा, लड्डू, बर्फी आदि के स्टाल लगाये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।