Hindi NewsBihar NewsGaya News37 positive in corona investigation in Barachatti and Mohanpur

बाराचट्टी व मोहनपुर में कोरोना जांच में 37 पॉजिटिव

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी और मोहनपुर में कोरोना संक्रमण जांच के दौरान 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 26 April 2021 06:30 PM
share Share
Follow Us on

बाराचट्टी। एक संवाददाता

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी और मोहनपुर में कोरोना संक्रमण जांच के दौरान 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इस संबंध में बाराचट्टी के स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 122 लोगों की जांच 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिनमें भगहर गांव में 6, सोभ में 5, हाहेसारी में 2, स्वास्थ्य केंद्र का चालक और नर्स सहित 28 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं मोहनपुर में 88 लोगो की जांच की गई जिनमें 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पॉजिटिव पाए गए लोगों में इटमा, कृपाचक और नगहरा गांव के लोग शामिल है।

फोटो

फतेहपुर में 95 की कोरोना जांच में सात मिले संक्रमित

फतेहपुर। एक संवाददाता

फतेहपुर में सोमवार को फिर 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 170 पहुंच गई है। इस तरह लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या से अब इलाके में खौफ का वातावरण बनने लगा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह और स्वास्थ्य प्रबंधक शक्ति कुमार ने बताया कि सोमवार को सीएचसी में 95 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई। इस जांच में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित होने वालों में 26, 27, 28, 30, 35, 39 और 45 वर्षीय युवक शामिल हैं जो फतेहपुर के बड़का ढुब्बा, गुरिसर्वे, पहाड़पुर, कोथर, अरगा और धरहराकला गांव के रहने वाले हैं। संक्रमित इन सभी लोगों को दवा का किट देकर होम क्वारंटाइन किया गया है। सीएचसी प्रभारी ने कहा कि सतर्कता बरतना व कोरोना गाइडलाइन का पालन करना ही कोरोना सर बचाव का एकमात्र विकल्प है।

आमस में नर्स सहित तीन संक्रमित मिले

आमस। एक संवाददाता

आमस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को रैपिड एंटीजन किट से 57 लोगों का कोरोना वायरस की जांच की गई। जिनमें अस्पताल की एएनएम बिंजूल कुमारी सहित तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ सुल्तान अंसारी, डॉ महेश, डॉ अमित कुमार, थाने के एसआई दिलिप सिंह व चौकीदार आनंदी पासवान सहित अब तक यहां चार दर्जन लोग संक्रमित मिल चुके हैं। संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या से लोगों में दहशत है। लैब टेक्निशियन समीउर्र रहमान ने बताया कि एक सौ लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए गया भेजी गई है। यहां 22 लोगों को कोरोना टीका भी लगाया गया।

एसडीओ ने चेताया

शेरघाटी एसडीओ उपेन्द्र पंडित ने सोमवार को चंडीस्थान, हमजापुर व आमस बाजार पहुंच लापरवाही वरत रहे कुछ लोगों को कार्रवायी की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि बाजार की कुछ दुकानें खुली थी। जिसके संचालकों को सुधार लाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं बिना मास्क के बाजार में खरीदारी करने आये कुछ ग्राहकों को भी चेताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें