शेरघाटी में कोरोना के 34 नए मरीज मिले, ऐक्टिव केस की संख्या हुई 378
शेरघाटी में रविवार को कोविड जांच के दौरान कोरोना के 34 नए मरीज मिले हैं। इससे पूर्व अनुमंडलीय अस्पताल स्थित कोविड केंद्र में जांच के लिए 250 लोगों...
शेरघाटी में कोरोना के 34 नए मरीज मिले, ऐक्टिव केस की संख्या हुई 378
शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना जांच करता एक स्वास्थकर्मी
शेरघाटी। निज संवाददाता
शेरघाटी में रविवार को कोविड जांच के दौरान कोरोना के 34 नए मरीज मिले हैं। इससे पूर्व अनुमंडलीय अस्पताल स्थित कोविड केंद्र में जांच के लिए 250 लोगों के स्वाब नमूने लिए गए थे। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन किट के जरिए हुई जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर पीड़ितों को होम आइसोलेशन की सलाह के साथ सर्दी-खांसी और बुखार जैसे लक्षणों के आने पर इस्तेमाल के लिए दवाओं की किट दी गई है। नए केस के साथ शेरघाटी में जानलेवा कोरोना के ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर 378 हो गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को हांफने और सांस लेने में परेशानी की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे आधा दर्जन लोगों को आक्सीजन सपोर्ट भी दिया गया है।
डोभी में 68 की जांच में 7 पॉजिटिव
डोभी। एक संवाददाता
डोभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य केन्द्र पर रविवार को रैपिड एंटीजन किट से 68 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डा. सिद्धार्थ भारती ने बताया कि 68 लोगों की जांच में 7 लोग पॉजिटिव मिले हैं। बाकि सभी 61 लोग निगेटिव पाए गये है। पॉजिटिव आये लोगों को आवश्यक दवा देकर होम आईसोलेट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।