Hindi NewsBihar NewsGaya News250 people above 18 got vaccinated in Dobhi

डोभी में 18 से उपर के 250 लोगों को लगा टीका

डोभी। एक संवाददाता डोभी पीएचसी परिसर में सोमवार को कोरोना संक्रमण की जांच व डोभी में 18 से उपर के 250 लोगों को लगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 10 May 2021 07:00 PM
share Share
Follow Us on

डोभी। एक संवाददाता

डोभी पीएचसी परिसर में सोमवार को कोरोना संक्रमण की जांच व कोविड टीका का कार्य किया गया। पीएचसी प्रभारी डा. सिद्धार्थ भारती ने बताया कि 18 से उपर आयु के 250 समेत कुल 313 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। वहीं रैपिड एंटीजिन किट से 210 और आरटीपीसीआर से 150 यानी कुल 360 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें एंटीजन किट जांच में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जिन्हें आवश्यक दवा देकर होम आइसोलेट किया गया है।

आमस में 208 को लगा कोरोना टीका

आमस। एक संवाददाता

स्थानीय प्रशासन की अपील के बाद आमस में कोरोना टीका में तेजी आई है। सोमवार को आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 208 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। वहीं रैपिड एंटीजन किट से 10 लोगों का कोरोना वायरस की जांच की गई। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वस्थ्यकर्मी विवेक कुमार ने बताया कि प्रशासनिक पहल के बाद टीका लगवाने में युवा आगे आने लगे हैं। इससे पूर्व कोरोना संक्रमण के भय से लोग टीका लगवाने के लिए अस्पताल नहीं पहुंच रहे थे।

आमस थानेदार हुये संक्रमित

आमस थाने के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सोमवार को कोरोना संक्रमित हो गये हैं। वे खुद थाने में हीं क्वारंटाइन हो गये हैं। यहां यह जानकारी थाने के एक स्टॉफ ने दिया है। इससे पूर्व थाने के एक एसआई व एक चौकीदार भी संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि वे ठीक होकर ड्यूटी में आ चुके हैं।

209 लोगों को दी गई वैक्सीन

फोटो- बांकेबाजार पीएचसी में कोरोना की वैक्सीन लेते बुजुर्ग

बांकेबाजार एक संवाददाता

बांकेबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शिविर लगाया गया। इस दौरान पीएचसी में 209 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है। यह जानकारी पीएचसी के चिकित्सक डॉ रमेश शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि 154 युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज दी है। जबकि 45 और इससे अधिक उम्र वाले 55 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है। पीएचसी में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें