Hindi NewsBihar NewsGaya News2024 Inter-College Kho-Kho Championship Satyendra Narayan Sinha College Shines as Runners-Up

खो-खो और वॉलीबॉल में टिकारी का शानदार प्रदर्शन

मगध विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय खो-खो चैम्पियनशिप 2024 में सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुरुष वॉलीबॉल और महिला खो-खो में टीम रनर-अप बनी। फाइनल में टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 25 Nov 2024 06:32 PM
share Share
Follow Us on

मगध विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो-खो चैम्पियनशिप 2024 में सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पुरुष वर्ग के वॉलीबॉल और महिला वर्ग के खो-खो खेल में रनर-अप बनी है। टीम की सफलता पर कॉलेज प्रशासन ने खुशी जतायी है। राजेन्द्र मेमोरियल विमेंस कॉलेज (आरएमडब्लू) कॉलेज नवादा में आयोजित खेल में एसएनएस कॉलेज टिकारी की टीम ने हिसुआ कॉलेज को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। फाइनल मैच आरएमडब्लू कॉलेज से कांटे की टक्कर में 9-10 के अंतर से गंवा दिया। टीम को रनर-अप की ट्रॉफी दी गई। कोच राहुल राज ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाली पांच खिलाड़ियों का चयन मगध विवि की टीम के लिए किया गया है। कॉलेज के खेल प्रभारी प्रोफेसर राज कुमार ने बताया कि इससे पहले वॉलीबॉल में भी टिकारी कॉलेज की टीम रनर-अप रही थी। वॉलीबॉल के फाइनल मैच में टिकारी कॉलेज की टीम को औरंगाबाद ने दो-एक से हरा दिया था। दो खेलों में टिकारी कॉलेज के अच्छे प्रदर्शन पर प्रबंधन ने खुशी जतायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें