तीन दिनों में तीन पिंडदानी सहित 18 कोरोना संक्रमित मिले
कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां प्रति एक हजार जांच पर दो से अधिक संक्रमित मिल रहे...
मंगलवार को 2032 लोगों की जांच में मिले 11 संक्रमित
गया। निज संवाददाता
कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां प्रति एक हजार जांच पर दो से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। मंगलवार को जिले में 2032 लोगों की जांच की गई जिसने 11 संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमित में तीन मुंबई से आए हुए पिण्डदानी व दो झारखंड के निवासी हैं। खास यह है कि इस बार बाहर से आने वाले लोगों की संख्या काफी है। जिले में 14 मार्च को जहां मात्र एक एक्टिव मरीज थे। वहीं मंगलवार को इनकी संख्या बढ़कर 55 हो गई है। इनमें से अधिकतर मुंबई और पंजाब से आने वाले लोग हैं। गया जंक्शन पर जांच के दौरान इनके संक्रमित होने की जानकारी मिली। जिन संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं हैं उन्हें घर में आइसोलेट रहने को कहा गया है। वहीं लक्षण वाले दस संक्रमितों को मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया। इस प्रकार गया जिले में अबतक कुल 7698 संक्रमित मिले हैं। जबकि 7582 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।