डोभी में 18 से ऊपर के 160 लोगों को पड़ा टीका
डोभी पीएचसी परिसर में रविवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया...
डोभी। एक संवाददाता
डोभी पीएचसी परिसर में रविवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया। इस दौरान वैक्सीन लेने के लिए युवाएं खासे उत्साहित दिखे। डोभी पीएचसी प्रभारी डा. सिद्धार्थ भारती ने बताया कि टीका अभियान के पहले दिन 18 से 44 वर्ष के कुल 160 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड टीका का पहला डोज दिया गया। वहीं 45 से उपर के 20 लोगों को टीका लगाया गया है। इस दौरान टीका लगवाने आये लोगों का पहले कोविड जांच की गयी और फिर उन्हें टीका दिया गया। वहीं 118 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जांच में दो लोग पॉजिटिव पाए गए। जिन्हें आवश्यक दवा देकर होम आईेसोलेट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।