गुरारू में 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
गुरारू पीएचसी में शनिवार को 116 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिसमें 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले...
गुरारू ।एक संवाददाता
प्रखंड में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मिलने का सिलसिला जारी है। गुरारू पीएचसी में शनिवार को 116 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिसमें 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार रंजन ने दी। नये 16 मरीज मिलने के बाद प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 124 हो गयीहै। जिसमें पांच लोग स्वास्थ्य हो गये हैं। सबसे ज्यादा गुरारू बाजार में 31 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। इसके अलावा कोंची गांव में कोरोना संक्रमित सबसे ज्यादा 9 हैं । हालांकि की गुरारू बाजार में कोरोना संक्रमित मरीज हर दिन मिल रहे हैं लेकिन ग्रामीणों द्वारा फिर भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। बाजार में बिना मास्क लगाये लोग एक दूसरे के सम्पर्क में आ रहे हैं। वहीं प्रशासन द्वारा अभी तक बाजार को सैनिटाइज भी नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर माइक्रो कंटेमेनट जोन बनाया गया है वहां भी अब तक सैनिटाइज नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।