1458 बोतल विदेशी शराब और 480 केन बीयर पकड़ी गई
1458 बोतल विदेशी शराब और 480 केन बीयर पकड़ी गईछह तस्कर, दो कार, एक पिकअप वैन और एक बाइक जब्तउत्पाद विभाग की विशेष टीम की रात से शाम तक की...
1458 बोतल विदेशी शराब और 480 केन बीयर पकड़ी गई
छह तस्कर, दो कार, एक पिकअप वैन और एक बाइक जब्त
उत्पाद विभाग की विशेष टीम की रात से शाम तक की कार्रवाई
फोटो
गया। निज प्रतिनिधि
होली को लेकर चलाए गए विशेष अभियान में बुधवार को उत्पाद विभाग के हाथ शराब लदी चार गाड़ी पकड़ी गई। डोभी व मविवि थाना क्षेत्र से 1458 बोतल विदेशी शराब और 480 पीस केन बीयर के साथ छह तस्करों को दबोचा गया है। शराब के साथ दो कार, एक पिकअप वैन और एक बाइक जब्त की गई है। चारों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
चेक पोस्ट पर सहायक आयुक्त ने पकड़ी 660 बोतल विदेशी शराब लदी कार, दो धराए
उत्पाद जांच चौकी पर सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बुधवार को खुद भी कमान संभाली। शाम करीब 5.30 बजे 660 बोतल विदेशी शराब लदी मारूति कार पकड़ी। 25 कार्टन विदेशी शराब के साथ धनबाद के प्रेम कुमार व दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में चेक पोस्ट के निरीक्षक दीपक कुमार सिंह भी शामिल रहे।
255 बोतल विदेशी शराब लदी लग्जरी कार के साथ दो गिरफ्तार
उत्पाद सहायक आयुक्त श्री प्रकाश ने बताया कि बुधवार की भोर में डोभी चेक पोस्ट पर तैनात एक्साइज इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने 255 बोतल विदेशी शराब लदी लग्जरी कार पकड़ी। कार के साथ बोकोरो के ललित कुमार और विनोद पासवान को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद सहायक आयुक्त ने बताया कि सुबह 8 बजे धीरजा पुल के पास बाइक से तीन बोतल विदेशी शराब पकड़ी गई। छापेमारी टीम को देखकर बाइक सवार शराब फेंककर भाग निकले। कुछ बोतल फूट गई।
शेखवारा में पकड़ा गया 540 बोतल विदेशी शराब और 480 पीस केन बीयर लदा पिकअप वैन
श्री प्रकाश ने बताया कि बुधवार की सुबह 10 बजे मविवि थाना क्षेत्र के शेखवारा के पास एसआई पवन कुमार ने पिकअप वैन पकड़ी। जांच में वैन से 540 बोतल विदेशी शराब और 480 पीस केन बीयर पकड़ी गई। 65 कार्टन शराब व बीयर के साथ सारण के दो तस्कर धर्मेंद्र शाह और भरत राय को गिरफ्तार किया गया। बताया कि होली को लेकर लगातार अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।