मगध मेडिकल कॉलोज अस्पताल में एक संक्रमित सहित 14 मरीज की मौत
मगध मेडिकल कॉलोज अस्पताल में एक संक्रमित सहित 14 मरीज की मौत मगध मेडिकल कॉलोज अस्पताल में एक संक्रमित सहित 14 मरीज की...
गया। निज संवाददाता
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित सहित 14 मरीजों की मौत हो गयी। मेडिकल कॉलेज असपताल के कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डा. एन के पासवान ने बताया कि यहां संक्रमित व संदिग्ध मिलाकर 163 लोग इलाजरत हैं। इसमें 95 लोग संक्रमित हैं। शेष संदिग्ध हैं। इनकी रिपोर्ट अभी नहीं आयी है। भर्ती मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कुल मरीजों की संख्या 163 हो गयी। वही संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर एक सौ से कम होकर 95 हो गयी। शेष मरीज संदिग्ध है।
मरने वालों में तीन महिला व शेष पुरुष शामिल हैं। इनमें नई गोदाम के 69 वर्षीय संक्रमित पुरूष, चन्दौती के 56 वर्षीय पुरूष, परैया के 65 वर्षीय पुरूष, फतेहपुर के 28 वर्षीय पुरूष, कुजापी के 40 वर्षीय पुरूष, वजीरगंज के 75 वर्षीय पुरुष, अतरी के 45 वर्षीय महिला, करीमगंज के 42 वर्षीरू पुरूष, मुफसिल के 80 वर्षीय पुरूष, डेल्हा के 65 वर्षीय पुरुष, मोहनपुर के 56 वर्षीय पुरुष, के अलावे औरंगाबाद के 36 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय महिला व 62 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इन सभी को कोविड प्रोटोकॉल के तहत पैक कर आगे की कार्रवाई की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।