Hindi NewsBihar NewsGaya News13 Teachers Dismissed Due to Invalid Training Certificates in Imamganj Block

इमामगंज में 12 प्रखंड शारीरिक शिक्षक और एक सामान्य शिक्षिका को दूसरी बार किया गया सेवा मुक्त

इमामगंज, एक संवाददाता। इमामगंज प्रखंड में बहाल 13 प्रखंड नियोजित शिक्षकों का प्रशिक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 13 Jan 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on

इमामगंज प्रखंड में बहाल 13 प्रखंड नियोजित शिक्षकों का प्रशिक्षण का कागज गलत पाए जाने के कारण नियोजन इकाई ने 10 जनवरी को उन्हें पद से मुक्त कर दिया गया। बीडीओ सह नियोजन इकाई के सचिव संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2010 में प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा 12 शारीरिक शिक्षक और एक सामान्य शिक्षक के पद पर बहाल किया गया था। उन सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अवैध होने का मामला चल रहा था। इस मामले को निगरानी विभाग पटना ने इमामगंज थाने में कांड संख्या 170/18 और 07/19 में फर्जी कागज पर नौकरी करने का मामला दर्ज कराकर सभी को 26 जुलाई 2019 को पद से मुक्त कर दिया गया था। उसके बाद शिक्षकों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहां से उन्हें अपीलीय प्राधिकार में जाने का निर्देश दिया गया।

अपीलीय प्राधिकार ने पक्ष रखने का दिया आदेश

अपीलीय प्राधिकार ने केस संख्या 37 और 38 की सुनवाई कर पक्ष की बात जानने के बाद पत्रांक संख्या 899 दिनांक 8 जुलाई 24 को योगदान कराया गया और उन्हें नियोजन इकाई के पास अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया। उस आदेश के आलोक में जनवरी 25 को प्रखंड नियोजन इकाई के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख कलावती देवी की अध्यक्षता में बैठक बुला कर सभी शिक्षकों को कागज के साथ अपना-अपना पक्ष रखने के लिए सूचित किया गया, लेकिन सभी शिक्षकों ने अपना पक्ष अलग- अलग न रखकर एक साथ सामूहिक रूप से बिना कागजात के एक आवेदन देकर अपना पक्ष रखा, जो तथ्य विहीन पक्ष था। उस आधार पर निगरानी विभाग द्वारा पदमुक्त किए गए मामला को प्रखंड नियोजन इकाई ने बरकरार रखते हुए उन्हें पुनः पदमुक्त कर दिया। उन्होंने बताया कि यह मामला न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय के आदेश आने के बाद उसे पालन किया जाएगा।

इन शिक्षकों को किया गया पदमुक्त

ललन कुमार- मध्य विद्यालय, खेसरा

बासुदेव प्रजापति- मध्य विद्यालय, केंदुआ

शिवजय प्रसाद- मध्य विद्यालय, वंशी

सर्वेश पासवान- मध्य विद्यालय, कुंजेशर

लव कुमार रेवती- मध्य विद्यालय, गुरिया

बिरजू प्रसाद- मध्य विद्यालय, विश्रामपुर

सुविंदर कुमार- मध्य विद्यालय, देवरिया

मधेश्वर प्रसाद- मध्य विद्यालय, झिकटिया कला

कामाख्या नारायण सिंह- मध्य विद्यालय, कुईवार

संजय कुमार रजक- मध्य विद्यालय, नौडीहा

अशोक कुमार- मध्य विद्यालय, करासन कला

सुरेंद्र कुमार- मध्य विद्यालय, बारा

संयोगिता कुमारी- मध्य विद्यालय, झिकटिया कला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें